सपा में फिर शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया : अमर सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली:  पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘‘प्रवेश’’ के लिए उन्होंने कोई आवेदन नहीं किया है और सपा प्रमुख के साथ उनकी मुलाकातें राजनीतिक नहीं बल्कि निजी कारणों से थीं। अमर सिंह ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘‘आज की बात’’ में कहा, ‘‘ पुन: प्रवेश करने के लिए समाजवादी पार्टी संसदीय बोर्ड के समक्ष मेरा कोई आवेदन लंबित नहीं है।’’ चैनल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने कहा कि वह मुलायम के आमंत्रण पर सैफई गए थे और ‘‘ उनकी इस यात्रा में कोई राजनीतिक पहलू नहीं देखना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सैफई एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और यह कहना गलत हैै कि मैं मुलायम सिंह जी की कार में जबरन उनके पास बैठा। रामगोपाल जी और मेरे भाषण थे तथा लोग यह भी कह सकते हैं कि मैंने माइक छीन लिया। एेसे विवादों को उठाने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’  सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह सपा के अध्यक्ष हैं और यह उनका जन्मदिन था। ‘‘मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं, उन्होंने मुझे आमंत्रित किया और मैं वहां गया।

आप इसे मुलायम सिंह जी से इस बात की जांच कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह कभी बिना निमंत्रण के नहीं गए।  सिंह की यह टिप्पणी उनके प्रतिद्वंद्वी आजम खान द्वारा रविवार को की गयी टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है। खान ने कहा था कि जब कभी तूफान आता है तो काफी कूड़ा कर्कट भी साथ आ जाता है और ‘‘यहां तक कि चालक और अंगरक्षक भी मुलायम सिंह के साथ उनकी कार में बैठ जाते हैं।’’