BJP में शामिल होने की अफवाह पर प्रमोद तिवारी ने दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 06:25 PM (IST)

इलाहाबाद: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही अफवाह चल रही थी की कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक प्रमोद तिवारी का अपना जलवा है। राजनीतिक क्षेत्र की बात की जाये तो प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस ने 9 बार रिकॉर्ड विधायक रहे प्रमोद तिवारी को उनके गढ़ में हराना किसी भी दल के बस में नहीं हैं। प्रमोद तिवारी इन दिनों राज्यसभा के सांसद हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से खुद प्रमोद तिवारी ने अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है। 

प्रमोद तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘‘जो विरोधी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें बताना चाहूँगा कि मैं इस जन्म में कांग्रेस छोड़ूंगा, ऐसा सम्भव ही नहीं है।’’

गौरतलब है कि भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फेसबुक और ट्विटर पर प्रमोद तिवारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर खबरें शेयर की जा रही थी। प्रमोद तिवारी के जवाब के बाद कांग्रेस जहां खुश नजर आ रही है तो वहीं भाजपा को करारा झटका लगा है।

Up News की अन्य खबरें पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें