बरेली और रामपुर में हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, करेंगे 91 km की यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:08 PM (IST)

बरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बरेली में रोड शो करेंगे और इस दौरान धोपेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद दरगाह आला हजरत में हाजिरी देंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी रोड शो के दौरान करीब 40 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। राहुल गांधी 91 किमी की यात्रा में वे 1 रोड शो 1 खाट सभा और 10 से ज्‍यादा मीटिंग्‍स करेंगे। उनका रोड शो बरेली के आजाद इंटर कॉलेज शुरू होगा और साहू गोपीनाथ विद्यालय होते हुए, मठ की चौकी कुतुबुखाना, बड़ा बाजार रवाना होगा।

इस बीच पुलिस अधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया की कांग्रेस उपाध्यक्ष जिन मार्गों से गुजरेंगे उन मार्गों वहां यातायात में परिवर्तन किया गया हैं। राहुल गांधी के रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए तीन डीएसपी ,आठ एसएचओ, 40 एसआइ, 10 महिला एसआइ,300 कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी। इस रूट के घरों में भी सादे कपडों में पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे।

गत सोमवार को सीतापुर में राहुल गांधी के काफिले पर जूता फेंके जाने की घटना के बाद से पार्टी नेता भी घनी आबादी में अतिरिक्त सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं। राहुल गांधी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद छात्रों से मिलेंगे । उसके बाद , सैटेलाइट चौराहा, गांधी उद्यान होते हुए धोपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वह धोपेश्वरनाथ मंदिर से सीधे आला हजरत दरगाह पहुंचेंगे। उस क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है।