‘राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे तो मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 02:28 AM (IST)

बेंगलुरू: केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख रामदास अठावले ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी सपा में यदि अंदरूनी कलह जारी रही तो राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में राजग की मुख्य प्रतिद्वंद्वी मायावती नीत बसपा होगी। अठावले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा है लेकिन यदि मुलायम सिंह यादव की पारिवारिक कलह जारी रही और यह नहीं सुलझती है तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बसपा होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंदरूनी कलह से भाजपा और राजग को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभ होगा क्योंकि एक नयी पार्टी गठित होने की संभावना है, या तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नयी पार्टी बनाएंगे या मुलायम सिंह यादव नयी पार्टी बनाएंगे।’’ उन्होंने कांग्रेस की संभावनाओं को धूमिल बताते हुए खारिज किया और कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व से नरेंद्र मोदी को कोई समस्या नहीं होगी और प्रधानमंत्री को एक और कार्यकाल मिलेगा। 

अठावले ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में तीन मजबूत पार्टियां हैं...भाजपा, बसपा और सपा। कांग्रेस वहां कहीं भी नहीं है। राहुल गांधी यदि कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे तो नरेंद्र मोदी के लिए एक बार और प्रधानमंत्री बनने में कोई समस्या नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा कि अंदरूनी कलह से राजग को लाभ होगा। 

अठावले ने कहा कि आरपीआई राजग से आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 20 से 25 सीटें देने के लिए कहेगी। उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘‘यदि कोई गठबंधन नहीं होता है, तो हम 200 से 250 सीटों पर चुनाव लडऩे की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘250 सीटों पर चुनाव लडऩे का कारण यह है कि बसपा और अन्य पार्टियों से आने वाले अधिक से अधिक लोग आरपीआई में शामिल हो रहे हैं और इसलिए मेरी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में एक मजबूत पार्टी होगी।’’

उन्होंने आरपीआई के भाजपा को समर्थन को लेकर उनकी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर मायावती को आड़े हाथ लिया और मायावती को याद दिलाया कि उन्होंने पूर्व में भाजपा की मदद से सरकार बनायी थी। मायावती ने गत 30 जुलाई को अठावले पर भाजपा और मोदी के हाथों में खेलने और दलितों के हितों को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने का आरोप लगाया था। कर्नाटक राजनीति के बारे में बात करते हुए अठावले ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता होगी यदि हटाये गए मंत्री श्रीनिवास प्रसाद आरपीआई या भाजपा में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें (प्रसाद को) अपनी पार्टी में आमंत्रित करूंगा। यदि वह आरपीआई में शामिल होते हैं मुझे अधिक प्रसन्नता होगी। यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं मुझे प्रसन्नता होगी क्योंकि भाजपा राजग की हमारी साझेदार है।’’

Up Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें