संकल्प महासभा में अमित शाह ने सपा-बसपा पर बोला जोरदार हमला

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 09:01 PM (IST)

इटावा: मिशन यूपी पर निकले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। चाचा-भतीजे में रूपयों के बांट को लेकर लड़ाई चल रही है। इस दौरान शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल उत्तर प्रदेश को 1 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा दिया। लेकिन चाचा-भतीजा मिलकर खा गए। जो बचा आजम खान चाट गया। शाह ने ये बातें इटावा में आयोजित संकल्प महासभा में कही। 

मायावती पर भी बोला हमला
अमित शाह ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी के जिस लॉ एंड आर्डर की बात मायावती कर रही हैं उनके शासनकाल में 163 फीसदी रेप के मामले बढ़े। पूर्व बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में जब कल्याण सिंह की सरकार थी तो प्रदेश में लॉ एंड आर्डर ठीक था। 

महासभा में बोले शाह
-जयश्री के उद्घोष से की संकल्प महासभा की शुरूआत। 
- लखनऊ में बैठे अखिलेश तक जानी चाहिए आवाज। 
-परिवर्तन के लिए बसपा नेता बृजेश पाठक बीजेपी में आए। 
-यूपीए सरकार सपा,बसपा के मिलीभगत से चली। 
-आजादी के बाद पहली बार सेना ने करारा जवाब दिया।
-सपा, बसपा पर बोला जोरदार हमला। 
-जवानों का सिर काटकर आतंकी ले जाते थे, जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। 
-सोनिया और मनमोहन की सरकार ने हुए कई भ्रष्टाचार।
-आकाश, पाताल, धरती, सारे जगह यूपीए ने किया भ्रष्टाचार। 
-बीजेपी सरकार बनाईए एक भी घोटाला नहीं होगा। 
-चाचा खाएगा, भतीजा खाएगा, जो बचेगा आजम चाट जाएगा। 
-सपा सरकार में लॉ एंड आर्डर का मतलब बदला। 
-मोदी की योजनाओं का लाभ यूपी को नहीं मिल रहा। 
-सपा सरकार ने रामवृक्ष यादव को पैदा किया। 
-मायावती पर शाह ने साधा निशाना।
-यूपी में कल्याण सरकार में था लॉ एंड आर्डर।
-केंद्र सरकार ने हर साल 1 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा दिया।
-मायावती लॉ एंड आर्डर की बात करती हैं, लेकिन उनके राज में 163 फीसदी रेप के मामले बढ़े।
-सपा सरकार ने ‘लॉ आर्डर’ को ‘लो और आर्डर दो’ कर दिया।
-मुख्तार अंसारी अब सपा में हैं अब अखिलेश क्या करेंगे?

Up Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें