सहारनपुर से मोदी ने दिया डॉक्टरों को तोहफा, 65 साल की रिटायरमेंट की उम्र

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 01:55 AM (IST)

सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारपुर में विकास पर्व रैली को संबोधित कर जनता को अपने 2 साल के कामों का हिसाब दिया। इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने गन्ना किसानों के बकाए मूल्य को राज्य सरकारों से दिलाने का आग्रह किया। इतना ही नहीं मोदी ने किसानों की बकाया राशि को जल्द भुगतान के लिए गन्ना मिलों को चेतावनी भी दी। प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों की रिटायर उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 65 साल की। 
 
 
रैली में मोदी की मुख्य बातें-
# मैं यूपी वाला हूं, यूपी का सांसद हूं। 
#हम देशवासियों को काम का हिसाब देने आए हैं। 
# देश के गरीब के जीवन में बदलाव लाना है। 
# नगर पालिका, ग्राम पंचायत सभी को धन दे रहे। 
# गांव के जीवन में बदलाव लाना होगा। 
# सीएम रह चुका हूं राज्यों का दर्द समझता हूं। 
# राज्यों को ताकत देने के लिए धन दिया। 
# अब राज्य में 65 प्रतिशतऔर केंद्र में 35 प्रतिशत धन रहेगा। 
# पहले 65 प्रतिशत धन केंद्र में, 35 प्रतिशत राज्य में होता था। 
# हमारी कोशिश राज्यों को ताकतवर बनाएं। 
# मां-बाप विरासत में बच्चों को गरीबी नहीं देना चाहते हैं। 
# गरीबों को गरीबी के खिलाफ लड़ाई लडऩे की ताकत दी। 
# मेरी सरकार देश के गरीबों को समर्पित है। 
# देश ने बीजेपी सरकार के काम को परखा है। 
# जनता का सपना पूरा करने के लिए सरकार। 
# प्रधान सेवक के रुप में आज रिपोर्ट देने आया हूं। 
# 2 साल पूर्व इसी वक्त शपथ ले रहे थे। 
# जनसैलाब उमड़ा, जगह कम पड़ गई। 
# फसल मुआवजे के नियम को बदला। 
# एक तिहाई नुकसान पर भी फसल मुआवजा मिलेगा। 
# आपदा से बुआई न हो पाने पर भी मुआवजा मिलेगा। 
# ''पानी के संकट वाले राज्यों के सीएम से घंटो बात की। 
# बारिश में जितना पानी बचा सके बचाए। 
# खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रोके। 
# गन्ना किसानों को ताकत देने के लिए योजना बनाई। 
# पहली की सरकारें टुकड़े फेंकती थी। 
# गन्ना किसानों को वक्त पर भुगतान दिलवा रहे। 
# राज्य सरकार को आग्रह, चीनी मिलों को चेतावनी। 
# चीनी मिलें किसानों का शोषण नहीं कर पाएंगी। 
# गन्ना किसानों का कोई भुगतान बाकी न रखा जाए। 
# गन्ने से एथिनाल बनाया जाए,गाडिय़ों में एथिनाल से पर्यावरण को फायदा। 
# गन्ने से एथिनाल बनाया जाए। 
# एथिनाल के लिए केंद्र सरकार ने नीति बनाई। 
# 2022 तक किसानों की आय दोगुना करनी है। 
# वैज्ञानिक तरीकों से जमीन का रखरखाव जरुरी। 
# मिट्टी की जांच से किसानों को फायदा हो रहा। 
# किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा होगा।  
 
# भाईयों बहनों ये देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है।
# हमारी कोशिश रही है की राज्यों को ताकतवर बनाएं। 
# हमारी कोशिश रही है कि जनता जनार्दन के लिए काम करें।
# राज्य सरकारें जनता के भलाई के लिए काम करें।
# राज्यों के भलाई के लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया। 
# गांव पचायतों को 2 लाख करोड़ रुपए देने की योजना बनाई।
# गांव के जीवन में बदलाव आए, स्कूल हो, सड़क हो, अस्पताल हो, इन सबके बदलाव के लिए काम कर रहे हैं।
# पहले 65 फीसदी धन केंद्र में , 35 फीसदी राज्य में होता था।
# लेकिन अब राज्य में 65 फीसदीऔर केंद्र में 35 फीसदी धन होता है।
# गन्ना किसानों के लिए पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया।
# हमने गन्ना किसानों को भुगतान के पैसे समय से दिलाने के लिए कोशिश की।
# अलग-अलग योजनाओं से गन्ना किसानों को पैसे का भुगतान कराया।
# राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं और गन्ना मिलों को चेतावनी देता हूं, कि गन्ना किसानों को भुगतान करें। 
# सरकार ने गन्ना किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई, जिससे की गन्ना किसानों को कभी मुसीबत नहीं आए। 
# 2022 में किसान की आज़ादी को 75 साल होंगे, 2022 तक गांव गरीब किसानों के लिए नीतियों को आगे बढ़ाने चाहते हैं।
# 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य।
# स्वाइल हेल्थ कॉर्ड योजना किसानों के लिए चलाई। 
# जिससे किसानों को जमीन बचाने और दवाओं के प्रयोग के लिए सुविधा होगी।
# प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत किसानों को पानी देने के लिए योजना चलाई।
# जिन राज्यों में पानी की संकट है उन राज्यों के सरकारों से बातचीत की है।
# सभी से आग्रह है कि जितना पानी बचा सकते हैं उतना पानी बचाएं। 
# हमने आपदा के समय किसानों को मिलने वाली राहत में बड़ा परिवर्तन किया है। 
# अब खेत में एक तिहाई नुकसान होने पर भी मुआवजा मिलेगा। 
# पहली बार देश में प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना लाए हैं। 
# अगर किसान खेत में बुवाई नहीं कर सका तब भी उसे इस बीमा योजना का लाभ मिलेगा। 
# किसानों की बनी बनाई फसलों के नुकसान होने पर भी बीमा मिलेगा। 
# मोदी ने कहा 2 साल पहले तक पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी।
# जनता के पैसों को लुटने से बचाने का बीड़ा उठाया है। 
# मोदी ने जनता से पूछा की पिछले 2 सालों में बीजेपी सरकार के किसी भ्रष्टाचार की खबरें नहीं आई।
# गैस के सिलेंडर और चूल्हों को गरीबों तक पहुंचाया, गरीबों को धुंए से मुक्त कराया-मोदी
# गरीबों को धुंए से मुक्त कराया।
# 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ी है। 
# पिछले साल 3 करोड़ को गैस का कनेक्शन दिया।
# आने वाले 3 सालों में 5 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन देंगे।
# इस सरकार ने नारी सशक्तिकरण का काम करती है।
# समाज में असंतुलन पैदा हौ रहा है, इस लिए बेटी पढ़ओ,बेटी बचाओ का अभियान चलाया है। 
# इस देश में हर योजना को वोट बैंक से जोडऩे का प्रचलन था।
# बीजेपी सरकार सभी सवा सौ करोड़ लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है।
# पिछले 2 साल में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना का लाभ मिला है।
# पिछली सरकार ने सड़कें बनाने के लिए कागज पर योजनाएं बनाई।
# पिछली सरकार में 1 दिन में जितनी रोड बनती थी, इस सरकार में उससे दोगुना रोड़ बन रहा है।
# बीजेपी सरकार ने सभी गांवो को पक्की सड़कों से जोडऩे की योजना बनाई है।
# 21वीं शताब्दी में आज भारत के गांवों में बिजली के खंभे नहीं हैं।
# आज बहुत सारे लोग मोदी के काम को देख रहे हैं, मेरे काम का हिसाब रख रहे हैं। 
# बीजेपी सरकार ने सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए अधिकारियों को 1000 दिन का समय दिया है। 
# अभी 300 दिन में ही 18000 गांव में से 7000 गांवों में बिजली चालू हो गई है। 
# सबसे ज्यादा गांव उत्तर प्रदेश के अधेंरे में थे। 
# उन सभी गांवों को मोदी सरकार रौशन करेगी।
# देश के अधिकतर लोग बेरोजगार हैं,बेरोजगारों के लिए कई योजनाओं को लागू किया। 
# प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गरीबों को बैंक तक पहुंचाया। 
# बेरोजगारों के लिए सस्ते दर पर लोन दिलाया। 
# प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीबों को बैंक के खाते से जोड़ा। 
# गरीबों को रूपए कॉर्ड के तहत जोड़ा। 
# इस कॉर्ड से गरीबों को मुसीबत में 2 लाख का लाभ मिलेगा। 
# बीजेपी सरकार ने स्वच्छता अभियान को चलाया, जिससे देश को लाभ मिल रहा है।
# आज इस स्वच्छता अभियान से देश के युवा जुड़ रहे हैं।
# स्वच्छता अभियान से गरीबों को लाभ मिल रहा है।
# मोदी ने डॉक्टरों से हर महीने की 9 तारीख को प्रसूता के मुफ्त इलाज के लिए आग्रह किया।
# डॉक्टर 12 महीनों के 12 दिन गरीब प्रसूता माता-बहनों के लिए दें।
# मोदी ने डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ा कर 65 साल की
# रिटायरमेंट की योजना देश स्तर पर लागू।
# 2 साल पहले देश में निराशा का माहौल था।
# आज देश में आशा का माहौल है, नौजवान विकास चाहते हैं।
# विकास ही देश की सारी समस्याओं का हल है।
# सभी पार्टिय़ां वोट बैंक के लिए वादें करती हैं, कोई विकास के लिए वादे नहीं करता।
# सरकार के मंत्री देश के कोने-कोने में जाकर सरकार की नीतियों को बताएंगे। 
# गरीब, दलित, शोषित वंचित ही मेरे भाई बहन हैं। 
# सरकार हमारे लिए काम करे, हम देश के लिए काम करें, ऐसा माहौल बनाएं।
# भारत माता की जय के नारों के साथ मोदी ने रैली का किया समापन