चुनावी सीजन में यूपी पर मेहरबान हुई केंद्र सरकार, 2 लाख करोड़ खर्च करने का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 08:54 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए अपना खजाना खोल दिया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले तीन सालों में केंद्र सरकार सड़क और पुल निर्माण के लिए प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्रीय मंत्री मेरठ में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे। नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर योजना का शिलान्यास किया।  

प्रदूषण और जाम की समस्या होगी खत्म
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सड़क निर्माण की स्पीड कांग्रेस राज के 2 किलोमीटर प्रति दिन से 22 किलोमीटर प्रतिदिन कर दी है। दिल्ली का नया रिंगरोड कई राज्यों को सीधे जोड़ेगा जिससे दिल्ली का प्रदूषण और जाम की समस्या खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले 300 दिनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया गया है।

जमीन के बदले अब किसानों को दोगुना मुआवजा
नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए ली जाने वाली जमीन के बदले अब किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जायेगा। केन्द्र सरकार अब सड़कों में वेस्ट मेटेरियल का उपयोग कर रही है। गाजीपुर में कचरे की टेकरी का कचरा देश की सड़कों में लगने वाले वेस्ट मेटेरियल की शक्ल में किया जायेगा। गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारों की मदद से देश में फाईव स्टार बसपोर्ट बनाने की भी योजना है। इसके अलावा सरकार जलपोर्ट भी बनायेगी। देश में एक्सीटेंडल स्पॉट खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार 11 हजार करोड़़ रूपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। 

बुलंदशहर को दो सौ करोड़ का रिंग रोड, 4 नये नेशनल हाइवे
गडकरी ने बुलंदशहर से जुड़े 4 राज्यमार्गों को नेशनल हाइवे बनाने का ऐलान कर दिया। नितिन गडकरी ने बुलंदशहर के चारो ओर दो सौ करोड़ की लागत से बाईपास दिये जाने की भी घोषणा की. जिसका काम तत्काल शुरू करने के आदेश दिये है। जिन 4 राज्यमार्गों को नेशनल हाइवे में बदलने की घोषणा की गयी है-उनमें बुलंदशहर-डिबाई स्टेट हाईवे, मथुरा से बरेली बाया हाथरस स्टेट हाईवे, बुलंदशहर-जेवर स्टेट हाईवे और बुलंदशहर से स्याना स्टेट हाईवे अब नेशनल हाईवे के तौर पर जाने जायेगे औऱ इनके चौड़ीकरण का काम भी जल्द शुरू होगा.केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र की सरकार के 5 साल पूरे होने तक उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ से सड़के और पुल बनाने के काम पूरा हो जाएगा।