जेल से छूटे कुशवाहा ने जनता के बीच दी सफाई

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 01:42 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में आज एन.आर.एच.एम. घोटाले में जेल से छूटे पूर्व कैबिनेट मंत्री व जन अधिकार मंच के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा का जोर-शोर से स्वागत किया गया। वहीं लोगों ने नाच-गाकर खुशी का इजहार किया। बाबू सिंह कुशवाहा एन.आर.एच.एम.घोटाले का सफाई देते रहे और बसपा सरकार और उसकी मुखिया पर आरोप लगाया कि मैंने हत्यारों की गिरफ्तारी व हत्याकांड का खुलासा करने की मांग किया था। बस इसी बात को लेकर मुझसे इस्तीफा मांगा और जब मैंने इस्तीफा दे दिया, तो मुझे एन.आर.एच.एम. घोटाले में फंसाकर जेल भेज दिया गया। लोगों का मेरे प्रति लगाव को देखकर 4 साल तक जेल में रहने के बाद भी मेरा हौसला कम नहीं हुआ है।
 
भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत से छूटे कुशवाहा ने मंच पर से ही बसपा सरकार और उसके मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में 2 डॉक्टर कि हत्या कर दी गई थी, जिसके लिए मैंने आवाज उठाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया था। लेकिन उल्टा मुझसे ही इस्तीफा मांगा गया और मुझे एन.आर.एच.एम. घोटाले में फंसाकर जेल भेज दिया गया। 4 साल तक मुझे जेल में रखा गया। ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सके। मैंने किसी फाइल पर कोई हस्ताक्षर नहीं किया है।