यूपी में कोरोना संक्रमण के 1374 नए मामले आए सामने, मृतकों की संख्या हुई 934

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 05:58 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,374 नये मामले सामने आये जबकि कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या रविवार तक 934 रही। अब तक प्रदेश में 36,476 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 23,334 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 934 लोगों की मौत हुई है। प्रसाद ने बताया कि 12, 208 कोविड-19 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सामने आए 1,374 नये मामलों को मिलकार प्रदेश में कुल 36,476 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। प्रसाद ने बताया कि पृथकवास वार्ड में 12, 213 लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। पृथकवास केंद्रों में 4,407 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच की जा रही है। प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 39,623 नमूनों की जांच की गयी। अब हम करीब 40 हजार नमूनों की जांच प्रदेश में रोजाना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में हमारी क्षमता 60 नमूनों की रोजाना जांच से प्रारंभ हुई थी। आज हम 40 हजार नमूनों की रोजाना जांच कर रहे हैं। इस प्रकार जांच क्षमता साढे़ छह सौ गुना बढ़ गयी है। कई नयी प्रयोगशालाएं बनायी गयीं। हर जिले में ट्रूनेट मशीन पहुंचायी गयी। एंटीजन जांच को भी जोडा गया।

प्रदेश में अब तक 11, 56, 089 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 12, 213 लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में चल रहा है। पृथकवास केंद्रों में 4,407 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच की जा रही है। प्रसाद ने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,098 पूल शनिवार को लगाये गये जबकि 10-10 नमूनों के 344 पूल लगाये गये। आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक 2,01, 167 ऐसे लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है, जिन्हें ऐप के माध्यम से अलर्ट आये थे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 27,833 क्षेत्रों में निगरानी का कार्य किया गया है। 

कुल 1, 19, 64, 948 घरों में 6, 11, 43, 056 लोगों की सेहत की जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि दो जुलाई से मेरठ मंडल से सभी घरों के लिए ‘डोर टू डोर' सर्वे का काम प्रारंभ किया गया है जो रविवार को समाप्त हो रहा है। पहले से बीमार लोगों और लक्षणात्मक लोगों का ब्योरा तैयार किया गया है। पांच जुलाई से यही कार्रवाई प्रदेश के 17 अन्य मंडलों से शुरू हुई जो 15 जुलाई तक चलेगी।

प्रसाद ने बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के शनिवार तक के आंकडों के मुताबिक 2, 51, 94, 708 घरों में 12, 94, 35, 139 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। जो आंकडे निकलकर आ रहे हैं, उनके अनुसार 8, 48, 593 लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं जबकि 2, 38, 238 उच्च रक्तचाप, 18, 018 कैंसर से, 54, 247 लोग हृदय रोग से ग्रस्त हैं और 16, 879 लोग गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी को हमारी टीम ने सावधान किया है कि आप सतर्क रहें। संक्रमण ना होने पाये इसलिए सावधान रहें। 
 

Tamanna Bhardwaj