नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 04:05 PM (IST)

नोएडा: जिले जनपद में साइबर ठगों ने एक नामी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थाना सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत शर्मा ने बताया कि सेक्टर-142 निवासी मोहित बिष्ट ने थाने में अपने साथ हुई ठगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक निजी कंपनी में काम करने वाले बिष्ट ने एक वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद एक महिला ने फोन किया और उसने टाटा मोटर्स में उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि महिला ने बिष्ट का ऑनलाइन साक्षात्कार भी लिया। इसके बाद टाटा मोटर्स के नाम पर एक फर्जी कंफर्मेशन ईमेल भी आया। शिकायत के मुताबिक महिला ने उनसे सिक्योरिटी फीस, इंश्योरेंस, जीएसटी सर्विस फीस सहित कई अन्य मदों में 1.40 लाख रुपये ले लिया। उन्होंने बताया कि बाद में पीड़ित को पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Content Writer

Ramkesh