धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ 4 लाख का नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 03:45 PM (IST)

मुरादाबादः शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार का नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि इमरान ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में लोगों को भड़काने और प्रशासन द्वारा एहतियातन लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन किया है।
PunjabKesari
नोटिस मामले पर एक निजी चैनल को प्रतिक्रिया देते हुए इमरान ने कहा कि 'देशभर में जितने आंदोलन चल रहे हैं, सरकार मुझे उसका जिम्मेदार मानती है तो मुझे खुशी है। मैं आगे भी ऐसे सभी आंदोलनों में हिस्सा लेता रहूंगा। यह सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं सकती है। प्रशासन मुझे नोटिस भेजे, मैं उसको देखकर जवाब दूंगा। मैं हाईकोर्ट जाऊंगा, जरूरत पड़ेगी तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।'

उन्होंने कहा, 'मुरादाबाद मेरी कर्मभूमि रही है। मैं संसदीय चुनाव लड़ा हूं वहां से। मैं वहां लोगों से संवाद करने गया था, वे लोग मेरे मतदाता हैं।' इमरान ने आगे कहा, 'पूरे प्रदेश में जो लोग सरकार से असहमत हैं और प्रभावशाली हैं, सरकार उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही है। आजमगढ़ में महिलाओं पर रात में लाठीचार्ज हुआ, सीएए का विरोध करने वालों की लाशें बिछा दी गईं।'

बता दें कि ईदगाह इलाके में बिना प्रशासन की मंजुरी के इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा को संबोधित किया था। जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजा गया है। मुरादाबाद में 29 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा है। नोटिस में बताया गया कि CAA के विरोध में मुरादाबाद शहर में धारा 144 लागू होने बाद भी ईदगाह पर समुदाय विशेष के लोगों को आह्वान कर उनकाे भड़का कर एकत्रित किया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static