पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 12:07 PM (IST)

गाजियाबाद: साहिबाबाद पुलिस ने एक एेसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को नौकरी के नाम पर ठग लिया करते थे। पुलिस ने 10 ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रेसवार्ता में बताया कि उन्होंने जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया। इसी गिरोह ने विजय नगर में रहने वाले 2 लोगों को नौकरी के नाम पर ठग लिया था। पीड़ितों ने साहिबाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस को इस गैंग की तलाश थी।

उन्होंने बताया कि ठग गिरोह रेल और बसों के अलावा ऑटो पर पंपलेट चस्पा कराते थे जिन पर कई कई मोबाइल अंकित रहते हैं। बेरोजगार व्यक्ति उन नंबरो पर कॉल करके नौकरी की बावत पूछताछ करते थे, जिसे वह अपना शिकार बना डालते थे।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए ठग संदीप और मुकेश सहित 8 अन्य शामिल है जिन्होंने लोगों को ठगने के लिए नोएडा, इंदिरापुरम, साहिबाबाद के अलावा इलाहाबाद में भी ऑफिस बना रखे थे। पुलिस ने ठगों के पास से 16 मोबाइल, 3 लेपटॉप, 1 स्वैप मशीन और अन्य दस्तावेज बरामद किए है।