मथुरा में प्रत्याशी द्वारा दी गई पार्टी रोकने पर पुलिस पर पथराव, 10 हमलावर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:45 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील इलाके के गांव मुड़लिया में पंचायत प्रत्याशियों द्वारा दी जा रही दावत को रोकने का प्रयास करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर ही पथराव कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने दस हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने कहा कि मुड़लिया गांव में पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा मंगलवार की रात को दी जा रही दावत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दावत को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ हमलावर हो गई और उसने पुलिस पर पथराव कर दिया।

ग्रामीणों की संख्या अधिक होने पर पुलिस को पीछे हटना पड़ा किंतु पुलिस पर हमले की सूचना पर वे स्वयं पीएसी के साथ गांव पहुंचे तो भाग रहे दस लोगों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि 20 नामजद तथा 200 अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, पुलिस पर जानलेवा हमला, महामारी अधिनियम एवं आचार संहिता का उलंघन आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करनेवालों पर रासुका भी लगाई जाएगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पंचायत के प्रत्याशियों से स्पष्ट कहा है कि आचार संहिता का उलंधन या पुलिस पार्टी पर हमले को बर्दास्त नही किया जाएगा।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj