चित्रकूट में 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई मंदाकिनी में डुबकी

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 03:45 PM (IST)

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में अमावस्या का पर्व रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दास लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।

चित्रकूट के संत महंत राजकुमार दास ने बताया कि आज के दिन मंदाकिनी नदी में स्नान करके कामदगिरि की परिक्रमा लगाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शासन प्रशासन की उत्तम व्यवस्था के चलते मेला सुचारु रुप से चल रहा है।  मध्य प्रदेश की सीमा में पडऩे वाली गुप्त गोदावरी की एक गुफा बंद कर दिए जाने को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

चित्रकूट के तमाम सारे संतों ने जिलाधिकारी सतना से अविलंब गुफा खोले जाने की गुजारिश की है। मेला प्रभारी ओम नारायण सिंह एसडीएम सतना ने गुफा को बंद कर दिया परंतु उन्होंने किसी बात का जवाब नहीं दिया है।  चित्रकूट में प्रत्येक अमावस्या में लगने वाले इस मेले में उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश शासन की तरफ से खासी व्यवस्था की जाती है। 

Tamanna Bhardwaj