कानपुर में पैर पसार रहा जीका वायरस! 24 घंटे में मिले 10 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 89 हुई

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 03:20 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीका वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है। जिले में 10 और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में जीका वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम जीका वायरस से प्रभावित इलाको में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कर रही है।

डीएम विशाख जी अय्यर के अनुसार, अब तक कुल 89 केस सामने आए हैं। संक्रमण से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कोविड के दौर में इस्तेमाल किए गए कंट्रोल रूम से जीका रोगियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, इस संक्रमण की रोकथाम के लिए 6 सदस्य कमेटी बनाई गई है।

बता दें कि जीका वायरस का पहला मामला 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में पाया गया था, जिसके बाद मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि जीका वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj