कुशीनगर में 10 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या बनी चिंताजनक

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:43 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 5 के अनलॉक 1.0 में भी कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं बात करें जनपद कुशीनगर की तो आए दिन यहां कोरोना मरीजों के संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच जिले में एक साथ 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

बता दें कि जिले में लगातार हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं आलाधिकारी का कहना है कि अन्य जिलों की अपेक्षा कुशीनगर ज्यादा सुरक्षित है। बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण की लगातार पुष्टि हो रही। जिससे जिले में बने एल-1 हॉस्पिटल में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।

ताजा जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खजुरिया में एक, विजई छपरा में एक (ये दोनों कल की संख्या में प्रसारित) डुमरा दुबौली में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रामकोला क्षेत्र के भुईसोहरा में 2, कसया के बैजकरिया में 3, तुर्कपट्टी के बतरौली में 1 और फाजिलनगर के तरुअनवा (धर्म टोला) में 1 मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static