जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 10, योगी ने दिए समुचित व्यवस्था के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:26 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की तादाद बढ़ कर दस हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शराब के सेवन से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।  

योगी ने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव से संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग और पुलिस मिलकर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करे।

इस बीच जहरीली शराब के सेवन से बीमार पांच और लोगों ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। इनमें दो सगे भाई हैं। दो दिनों में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार बीमार लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला प्रशासन 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है, दो की मौत बीमारी से बता रहा है। उधर, इस मामले में तरयासुजना के इंस्पेक्टर, हल्का दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। 

 

Ruby