योगी कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर: पेट्रोल 2 और डीजल 1 रुपया हुआ महंगा

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 03:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक में 10 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इसके साथ ही शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं। दोनों प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने बुधवार को पास कर दिया और नई कीमतें तुरंत लागू भी कर दी गई हैं। कोरोना के कारण राजस्व में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है। 

1. पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये और डीजल की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी 
कोरोना के कारण पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये और डीजल की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 71.91 रुपये थी। वहीं डीजल की कीमत 63.86 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 62.86 रुपये थी। 

​​​​​​​2. शराब के दामाें में भी वृद्धि
देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 180 एमएल पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी और पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।

इसके अलावा बैठक में 8 अन्य प्रस्तावाें पर मुहर लगी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static