BJP नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया से पूछे 10 सवाल, कहा- दिल्ली में शिक्षा क्रांति नहीं "विज्ञापन क्रांति" है

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 07:44 PM (IST)

यूपी डेस्कः एक तरफ उत्तर प्रदेश पहुंचे मनीष सिसौदिया ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तमाम आरोपों के साथ बहस में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार  की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति नहीं "विज्ञापन क्रांति" की गई है।

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर सिसोदिया से किए 10 सवाल 
मिश्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर 10 सवाल किए और कहा कि इससे पहले मनीष सिसौदिया यूपी की जनता से झूठ बोलें, मेरी ये चुनौती है कि इन 10 सवालों का जवाब दे दीजिए।

1. अगर दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हुए, तो सरकारी स्कूल छोड़कर प्राइवेट स्कूलों में जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी क्यों?
2. लाखों बच्चों को फेल करने, सरकारी स्कूलों से बाहर करने, प्राइवेट स्कूलों में बच्चे बढ़ने और सरकारी स्कूलों में छात्रों में भयानक कमी होने के कारण क्या हैं?
3. शिक्षा के बजट की घोषणा बड़े बड़े विज्ञापन देकर की जाती है लेकिन क्या मनीष सिसोदिया ये बताएंगे कि बजट खर्च कितना होता है?
4. दिल्ली में कितने नए सरकारी स्कूल बने, बने बनाए स्कूलों में कमरे नहीं।
5. सात सालों में कितने टीचर्स की भर्ती हुई?
6. 70 फीसदी स्कूलों में प्रिंसिपल का पद खाली हैं?
7. 92 फीसदी स्कूलों में अध्यापकों की कमी है?
8. 76 फीसदी स्कूलों में पीने का पानी का कनेक्शन तक नहीं है?
9. असली में कितने नए स्कूल बने, जवाब है पांच साल में जीरो नए सरकारी स्कूल।
10. दिल्ली में जगह-जगह विज्ञापन और होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी के मालिक और आपके सगे साले साहब का आपस में क्या रिश्ता है?

 

Moulshree Tripathi