UP: आइसक्रीम खाने से 100 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 02:08 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः गर्मियों में ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने का मजा ही कुछ और है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है यह आपको बीमार भी कर सकती है। जी हां, हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आइसक्रीम खाने से 3 गांवों के बच्चे बीमार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सरेली, अमानतपुर और पियरा गांव में आइसक्रीम बेचना वाला आया था। बच्चों ने उनसे आइसक्रीम खरीद के खा ली। थोड़ी देर में बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त लग गए। तबियत खराब होती देख परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। धीरे-धीरे आइसक्रीम खाने के बाद बीमार होने वाले बच्चों की संख्या करीब 100 तक पहुंच गई। अस्पताल में एक वॉर्ड बनाकर सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। 

कई बच्चों का इलाज मितौली सीएचसी में चल रहा है। गंभीर रुप से बीमार बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बच्चों के बीमार होने की खबर मिलने के बाद जिला अधिकारी ने तुरंत ही युद्ध स्तर पर इलाज करने की हिदायत दी है। साथ ही आरोपी आईसक्रीम वाले की तलाश की जा रही है। 

Deepika Rajput