यूपी में पीएम किसान योजना के तहत 108.49 लाख किसानों को लाभ

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:47 AM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रथम किश्त के लिए चयनित किसानों में से 108.49 लाख किसानों को 2169.73 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा की गयी है।

कृषि विभाग के प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 155.81 लाख किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 3116.15 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की गयी। इस प्रकार अब तक कुल 5285.88 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तान्तरित की गयी है।

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते दो-दो हजार रुपये साल में तीन बार जमा कराये जा रहे हैं।


 

Tamanna Bhardwaj