UP Board Exam 2021: 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू, जानें पूरी Update

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 03:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। एग्‍जाम की पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी की जाएगी। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि रिजल्ट कब आएंगे।

परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्‍क, सेनिटाइज़र एग्‍जाम के दौरान अनिवार्य होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static