मेरठः पिता के बाद अब 25 वर्षीय भाजपा नेता की कोरोना वायरस से मौत

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 12:13 PM (IST)

मेरठः यूपी के मेरठ में कोरोना वायरस से 10वीं मौत हो गई है। जी हां भाजपा के मेरठ महानगर अध्यक्ष के करीबी पीएसओ और महानगर कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ की कोरोना से मौत हो गई है। दो दिन पहले उन्हें दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। इसके अलावा उनकी आंतों में भी बीमारी थी। विभांशु के पिता की भी कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. राजकुमार का कहना है कि अभी सफदरजंग से मेल नहीं आया है। वे मेल के जरिए इसकी जानकारी देंगे। हालांकि भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उन्हें जानकारी दी है कि विभांशु की मौत हो गई है। आधिकारिक मेल का इंतजार है।

बता दें कि विभांशु वशिष्ठ के पिता की 23 अप्रैल को कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि भाई और मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं। छोटा भाई का 22 अप्रैल से मेडिकल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को मां भी कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरठ में कोरोना से पिता-पुत्र की मौत का यह पहला मामला है।

Tamanna Bhardwaj