ये 11 दस्तावेज हैं तो कर पाएंगे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोट, देखिए पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 03:20 PM (IST)

लखनऊ: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हाे गई है। चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग के लिए मतदाताओं के पास 11 दस्तावेज मान्य होंगे।

मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान के लिए:-

1.पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेन्स 
3.राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
4. बैकों /डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक
5. आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड)
6. आधार कार्ड
7. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.)
8. मनरेगा जोब कार्ड
9. श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
10. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
11. निर्वाचन तन्त्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची दिखानी होगी

Content Writer

Tamanna Bhardwaj