योगी कैबिनेट में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बुंदेलखंड में वाटर सप्लाई का विशेष प्रबंध

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान योगी सरकार ने 11प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें बुंदेलखंड में वाटर सप्लाई जैसा महत्वपूर्ण फैसला शामिल है। बैठक के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रस्तावों की जानकारी दी।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:-
1. सूखा प्रभावित बुंदेलखंड में वाटर सप्लाई का विशेष प्रबंध का प्रस्ताव पास।
2. खनन कार्य में भ्रष्टाचार में कार्रवाई के आदेश। 
3.बांदा जिले के बबेरू में नए बस स्टेशन के लिए भूमि हस्तानांतरण का प्रस्ताव पास।
4.यूपी में पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय स्थापना का रास्ता साफ।
5.उत्तर प्रदेश फंडामेंटल रूल की मूल नियम 56 में संशोधन का प्रस्ताव पास।
6. नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों के लिए लीज पर लिए गए सम्मिलित रूप से एक अनावासीय भवन, किदवई नगर की अतिरिक्त साज सज्जा का कार्य करने हेतु अनुमोदन के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में पास। 
इसके अलावा अन्य 5 प्रस्तावों पर भी सरकार ने मुहर लगाई है। 
 

Ajay kumar