लखीमपुर खीरी: सीएम योगी की मदद से घर लौटे महाराष्ट्र में फंसे 1125 मजदूर

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 10:53 AM (IST)

लखनऊ: यूपी सरकार की मदद से महाराष्ट्र में फंसे 1125 मजदूर शुक्रवार को अपने गृह जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। महाराष्ट्र से सभी मजदूरों को सीतापुर तक विशेष ट्रेन के जरिए लाया गया। इसके बाद खीरी जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाला और रोडवेज की करीब 50 बसों से सभी मजदूरों को जिले में पहुंचाया। फिर यहां से मजदूरों को तहसील के अनुसार अलग कर भेजा गया। 

बच्चों और परिवार के साथ अपना सामान लेकर पहुंचे मजदूरों की दशा देखकर उनके घर पहुंचने के लिए किए जा रहे संघर्ष का अंदाजा लग रहा था। जि़ला प्रशासन ने इन्हें इनके तहसील क्षेत्र में पहुंचाकर स्क्रीनिंग कराई और बिना लक्षण मिले मजदूरों को होम क्वेरिनटाईन किये जाने के निर्देश भी दिए। मजदूरों के आने की खबर पर आईजी जोन, डीएम एसपी लगातार कैम्प किये रहे और मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। 
 

Ajay kumar