‘मेरे खिलाफ 114 मुकदमे, पत्नी-बेटे-मर चुकी मां पर भी केस… मुर्गी चोरी नहीं, डकैती का आरोप’, सपा नेता आजम खान का छलका दर्द

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:50 AM (IST)

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या 100 से अधिक है, और उनके परिवार तक को नहीं बख्शा गया। आजम खान ने कहा, “मुझ पर 114 मुकदमे दर्ज किए गए, मेरी प्रोफेसर पत्नी पर 80-85 केस, बेटे पर 40-45 मुकदमे हैं। मेरी मर चुकी मां, रिटायर्ड प्रिंसिपल बहन, दूसरी बहन, रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर भाई और उनके बेटों तक को नहीं छोड़ा गया। ये मुकदमे सिर्फ मुझे निशाना बनाने के लिए लगाए गए।”

अमित शाह बताएं कि उन पर कितने केस थे?
गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए आजम खान ने कहा, “जब बात हो रही है कि जेल में 30 दिन कोई रहा हो तो वो चुनाव न लड़े, तो बात पूरी होनी चाहिए। मुझे बताएं कि उन पर कितने केस थे? एक-दो केस होते तो मैं भी बरी हो गया होता।”

"चोरी नहीं, डकैती का मुकदमा है"
आजम खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, “मेरे ऊपर मुर्गी चोरी नहीं, मुर्गी डकैती का केस दर्ज किया गया है। मेरे खिलाफ चोरी की धारा नहीं लगी, डकैती की धाराएं 395, 396 लगाई गईं। एक ही मुकदमे में मुझे तीन धाराएं लगीं—एक में 2 साल, एक में 7 साल और एक में 10 साल। यानी एक मुकदमे में 19 साल की सजा संभावित थी। अगर सभी 114 मुकदमों की सजा जोड़ दी जाए तो वो हजारों साल हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “ये सब मेरे खिलाफ साजिश के तहत किया गया है। किसी सामान्य इंसान के साथ ऐसा होता तो वह आज तक जेल से बाहर नहीं आ पाता।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static