PGI के क्रिटिकल केयर यूनिट में बढ़ेंगे 12 बेड, योगी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 10:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नानाकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में क्रिटिकल केयर यूनिट में 12 अतिरिक्त बेड लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में एसजीपीजीआई की क्रिटिकल केयर यूनिट में 12 अतिरिक्त बेड बढाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।       

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बात की आवश्यक्ता महसूस की जा रही थी कि जो सीरियस पेशेंट हैं, जिन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट की जरूरत होती है उन्हें यह सुविधा प्रदान की जा सके। अभी तक क्रिटिकल केयर यूनिट में कुल 20 बेड क्रियाशील हैं। अब यह संख्या 32 हो जाएगी।       

उन्होंने बताया कि इसके चलते गंभीर मरीजों को अब प्रतीक्षा सूची में नहीं रहना होगा। कैबिनेट बैठक में दो निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रस्ताव भी पास हुआ है। एचआईटी गाजियाबाद एवं महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी किया गया है।

Content Writer

Mamta Yadav