स्कूल में प्रार्थना के दौरान 12 बच्चे हुए बेहोश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 03:23 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार सुबह एक स्कूल में प्रार्थना के बाद कथित रूप से दो बार कसरत और योगासन के लिए मजबूर किए जाने के कारण 12 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के हरचंदपुर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अनुसार, ''स्कूल में सुबह प्रार्थना के बाद कसरत करने के दौरान कुछ बच्चे बेहोश हो गए।

वहीं घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीटकर कहा कि एटा के केंद्रीय विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने की घटना अत्यंत दुःखद है सभी बच्चों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।  विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ बच्चों की कुशल देखरेख कर रहे हैं। सभी बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति ठीक है तथा खतरे से बाहर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं। ईश्वर से सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रधानाचार्या संध्या शरण ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।'' सिंह ने बताया कि ऐसा आरोप है कि बच्चों से उमस भरी गर्मी में जबरन दो बार कसरत और योगासन कराया गया, जिससे यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि आरोप की पड़ताल की जा रही है और बच्चों की जांच के लिए एक मेडिकल टीम स्कूल भेजी गई है। सिंह ने बताया कि फिलहाल 12 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती कराए गए सभी बच्चे कक्षा छह से नौ के विद्यार्थी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static