UP विधानसभा चुनाव से पहले 12 IPS अफसरों का तबादला, कानपुर और आगरा रेंज के IG हटे... देखिए List

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 11:36 AM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीत आते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। जिसमें कानपुर और आगरा के आईजी रेंज का भी तबादला किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाते हुए आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है।

उधर, नवीन अरोड़ा को आईजी बजट पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, डॉ अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा, विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर नगर बनाया गया है।

वहीं यूपी पुलिस मुख्यालय ने 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए। साथ ही तबादले के लिए 35 पीपीएस अधिकारियों सूची भी तैयार है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को चार इंस्पेक्टर, वाराणसी कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर दिए गए हैं। इसके अलावा आगरा जोन को तीन, प्रयागराज व मेरठ जोन को दो-दो, गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं। एक इंस्पेक्टर को यूपीपीसीएल भेजा गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static