मिर्जापुर में बड़ा हादसा: नाव में सवार 12 लोग नदी में डूबे, गोताखोरों ने 6 को बचाया, 6 लापता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 04:48 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में उस समय बड़ा हादसा हो गया है। जब श्रद्धालु एक नाव में सवार हो कर नदी के दूसरे छोर पर स्नान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में डूब गई, जिससे 12 लोग नदी में डूब गये। वहीं इस घटना से घाट पर चीख पुकार मच गई। आनन- फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और स्थानी नाविकों की मदद से 6 लोगों को बचा लिया है। जबकि अभी तक 6 लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि विन्ध्याचल अन्तर्गत अखाड़ा घाट पर श्रद्धालु अपने परिवार के 12 सदस्यों के आए हुए थे। उन्होंने बताया नदी के दूसरे छोर पर जाते समय नाव डूब गई। जिससे नाव में सवार राजेश उम्र करीब-35 वर्ष, विकास उम्र करीब-28 वर्ष, दीपक उम्र करीब-27  वर्ष, वाहन चालक(अज्ञात), 5-अल्का उम्र करीब-09 वर्ष, 6-रितिका उम्र करीब-07 वर्ष को बचा लिया गया है। नाव में सवार गुड़िया उम्र करीब-28 वर्ष, खुशबू उम्र करीब-30 वर्ष, अनीषा उम्र करीब-26 वर्ष, सत्यम उम्र करीब-05 वर्ष सहित एक बच्चा उम्र करीब 2½ वर्ष व एक बच्ची उम्र करीब-03 माह डूब गए है । डीएम एसपी व डीआईजी  सहित क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पुलिस बल मौके पर मौजूद है । स्थानीय नाविक एवं गोताखोरों की मदद से डूबे हुए 06 लोगो की तलाश की जा रही है ।
PunjabKesari
वहीं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।  योगी ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाएं। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों की हर सम्भव मदद तथा उनकी समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static