माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में कानपुर के 2 समेत 12 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 05:10 PM (IST)

कानपुरः जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां भीड़ में भगदड़ में के दौरान कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में कानपुर के एक ही गांव 7 लोग भी शामिल थे। जिसमें महेंद्र और नरेंद्र नाम के युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कानपुर के पनकी गंगागंज मोहल्ले से 7 सात लोग 29 दिसंबर को वैष्णो देवी की यात्रा के निकले थे। जहां अचानक भगदड़ मचने से सभी का आपस में संपर्क टूट गया और भगदड़ में भीड़ के पैरों तले कुचल गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम महेंद्र गौर 26 वर्ष और नरेंद्र कौशिक 40 वर्ष बताया जा रहा है।

एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि जम्मू से फ्लाइट से दोनों की डेड बॉडी को भेजा जा रहा है। बॉडी कब तक आएगी, इसकी कोई जानकारी दी गई है। फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। फ्लाइट में गोरखपुर के मृतक की भी डेड बॉडी भेजी जा रही है।

वहीं, इस हादसे में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj