प्रियंका का आरोप- मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 5 साल में 12000 किसानों ने किया Suicide

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 03:40 PM (IST)

मिर्जापुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 5 साल के दौरान देश में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पक्ष में रोड शो करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान किसानों का उत्पीड़न किया गया और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन उनकी आय बढ़ने की बजाय पहले की तुलना में आधी हो गई। उन्हें समय पर खाद, बीज और जरुरी सामान नहीं मिलता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के लिए देशभर में गए हैं लेकिन उन्होंने किसानों से मुलाकात नहीं की है। वह अपना सीना 56 इंच के होने की बात कहते हैं लेकिन उनमें किसानों से मिलने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना लेकर आई है जिससे लोगों विशेषकर गरीबों को भारी फायदा होगा।

Anil Kapoor