12 साल पहले राम जन्मभूमि में हुए आतंकी हमले का फैसला आज

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:18 AM (IST)

इलाहाबाद: अयोध्या के राम जन्मभूमि में करीब 12 साल पहले हुए आतंकी हमले के मामले में इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट वीरवार 30 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी। स्पेशल जज प्रेम नाथ की कोर्ट का फैसला दोपहर करीब 1.30 बजे आने की उम्मीद है। बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में 5 आतंकवादी और एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोग मारे गए थे, जबकि हमले में सीआरपीएफ व पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

क्या था मामला?
गौरतलब है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि में आतंकी हमला 5 जुलाई, 2005 को सुबह करीब 9:15 बजे से शुरू हुआ था। हथियारों और गोला बारूद से लैस 5 अज्ञात आतंकियों ने इंट्री प्वाइंट पर लगे बैरियर को लूटकर लाई गई मार्शल जीप में ब्लास्ट कर तोड़ दिया था। ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी मचने पर पांचों आतंकी फायरिंग करते हुए मुख्य कैम्पस में घुसने लगे। सुरक्षा बलों के साथ इन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ की।

इन धाराओं में तय हुए थे आरोप 
इस हमले में गिरफ्तार पांचों आतंकियों डॉ. इरफ़ान, आसिफ इकबाल उर्फ़ फारूक, शकील अहमद, मोहम्मद अजीज व मोहम्मद नसीम पर फैज़ाबाद की अदालत ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 353, 153, 153 A, 153 B, 295, 120 B के साथ ही 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट, अनलॉफुल अमेंडमेंट एक्ट की धारा 16, 18, 19, 20 व पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट की धाराओं में आरोप तय किए गए थे।