UP: 24 घंटे में कोरोना के 1233 नये मामले आये सामने, रिकवरी 95.74 %

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 08:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1233 नये मामले सामने आये हैं जबकि एक लाख 39 हजार 637 लोगों की जांच की गई है । राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,39,637 सैम्पल की जांच की गयी। इस तरह अब तक कुल 2,28,32,382 सैम्पल की जांच की गयी है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,233 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 16,378 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7,215 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 1,774 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं । अब तक कुल 5,53,019 लोग कोविड-19 से ठीक हो गये हैं । कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.74 है। 

उन्होंने कहा कि वायरस का नया स्वरूप सामने आने पर भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम के बीच की उड़ाने स्थगित कर दी हैं। यूनाइटेड किंगडम से आने वाले लोग अपनी जांच अवश्य करायें। इसके अलावा सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static