नोएडा में कोविड-19 के 125 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4904

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:45 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के जनपद नोएडा में कोरोना संक्रमितों का प्रतिदिन बड़ी संख्या में मिलना जारी है।  मंगलवार को कोविड-19 के 125 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से जिले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,904 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 4,145 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 724 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static