गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 4904 हुई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 09:38 AM (IST)

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जनपद में मंगलवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,904 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा कि 4,145 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 724 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 85 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से अब तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आज सघन जांच की।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण जिले में धारा 144 और लॉकडाउन लागू है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सघन जांच करते हुए 1,809 वाहनों का चालान काटा जबकि छह वाहन जब्त किए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2,26,100 रुपए जुर्माना वसूला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static