इटावा: पंचायत चुनाव खत्म होते ही 125 पुलिसकर्मी और अधिकारी किए गए इधर से उधर

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:20 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पंचायत चुनाव खत्म होते ही कानून-व्यवस्था बेहतर करने का हवाला देते हुए बड़े पैमान पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के तबादले किए गए है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से बढ़पुरा थाना प्रभारी सोगेंद्र सिंह को पछायगांव को भेजा है जबकि पछायगांव मे तैनात मुकेश बाबू चैहान को बढपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है। करीब 25 सब इंस्पेक्टरों की भी तैनाती विभिन्न थानों में कराई गई है। इनमें बढपुरा थाने की उदी चैकी है जहां पर जसवंतनगर मे तैनात एसएसआई विनोद कुमार यादव को चैकी प्रभारी पोस्ट किया गया है।

बकेवर कस्बा प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा को सहसो इलाके की विंडवाकंला चैकी प्रभारी बनाया गया है वहीं विंडवाकंला चैकी प्रभारी ओमप्रकाश को बकेवर थाने मे तैनात दी गई है। सिविल लाइन इलाके की राजा का बाग चैकी प्रभारी मिलन सिरोही को सैफई थाने की हवाई पटटी चैकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 100 पुलिसकर्मियों के अलावा हैड कांस्टेबिलों की तैनाती इटावा के विभिन्न थानों में तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static