UP: 13 न्यायिक अधिकारी कोरोना संक्रमित, लखनऊ की सभी अदालतें 3 अप्रैल तक बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:25 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जिला न्यायालय के कई न्यायिक अधिकारियों के कोविड-19 पाजिटिव पाए जाने के कारण उनके अधीन सभी अदालतों को 3 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। प्रभारी जिला न्यायाधीश लखनऊ ने सेंट्रल बार एशोशियेशन के मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह एवं दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के पत्र लिखने के बाद 2 एवं 3 अप्रैल के लिए दीवानी कोर्ट परिसर, जिला न्यायाधीश परिसर व सम्पूर्ण न्यायलय परिसर को व पुराने हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया है।

जिला प्रभारी न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है परिसर बंद रहेंगे और इस दौरान इन जगहों का सैनिटाइज किया जाएगा। प्रभारी जिला न्यायाधीश लखनऊ ने कहा है कि रेलवे कोर्ट चारबाग में यह आदेश प्रभावी नहीं रहेगा, इस मामले में वह स्वंय निर्णय ले सकते हैं। प्रभारी न्यायाधीश ने फौजदारी मामले की सुनवाई के लिए नियत 2 एवं 3 अप्रैल के मामलो को क्रमश: 8 अप्रैल व 9 अप्रैल की तिथि नियत की है। वहीं दीवानी इस अवधि की नियत तिथि के मामलों की सुनवाई के लिए क्रमश: 19 व 20 अप्रैल की तिथि नियत की है।

Content Writer

Anil Kapoor