यूपीः आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत, CM देंगे 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 08:17 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी अपना कहर जमकर बरसा रही हैं।  उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में हल्की से भारी बारिश हुई है। इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गयी। मौसम विभाग ने  बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की भी घटनाएं हुई हैं।  वहीं उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम उमस भरा बना रहा।

CM योगी मृतकों के परिजनों को देंगे 4-4 लाख 
राहत आयुक्त संजय गोयल ने एक बयान में कहा कि गाजीपुर में चार लोगों की, कौशांबी में तीन, कुशीनगर और चित्रकूट में दो-दो जबकि जौनपुर एवं चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश नहीं होने और पूर्वी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static