UP Nikay Chunav 2023: संभल में फर्जी वोटर कार्ड के साथ 130 लोग गिरफ्तार, यूपी पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 07:49 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Election) के लिए पहले चरण का मतदान (Voting) गुरुवार सुबह 7 बजे शुरु हुआ और शाम को 6 बजे तक चला। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने संभल जिले से कुल 130 लोगों को फर्जी मतदाता पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया। संभल के एसपी (SP) ने कहा कि फर्जी वोटर कार्ड (Fake Voter Card) के साथ कुल 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुल 60 महिलाएं (Women) और 70 पुरुष (Men) शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। संभल के एसपी ने बताया कि पांच थानों में धारा 419/420 के तहत कुल 5 मामले दर्ज (FIR) कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच चल रही है और विवरण की प्रतीक्षा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार को 9 मंडलों के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। 10 नगर निगमों में 830 वार्डों में मतदान होगा, जिसके लिए नगर निगमों में 9,699 मतदान केंद्र और 2,658 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 2 करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर परिषद, 275 अध्यक्ष सहित 3645 नगर परिषद सदस्य चुनेंगे।

पहले चरण में इन जिलों में हुआ मतदान
आपको बता दें कि पहले चरण का मतदान 37 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव में हुआ। उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर यानी सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी में हुआ। 

Content Editor

Anil Kapoor