UP में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बने चिंता का विषय, पिछले 24 घंटे में मिले 1368 नए मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 08:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 1368 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ लखनऊ के 499 केस शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 8669 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 299 मरीज स्वस्थ भी हुए जबकि 5 की मौत हो गई। लखनऊ में अब 2598 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस दौरान वाराणसी में 75,कानपुर में 53,नोएडा में 46,प्रयागराज में 57,मथुरा में 61,रायबरेली में 48 नए मरीज सामने आए हैं। चिकित्सकों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियम के पालन की अपील की है। उन्होंने इस बारे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।

Content Writer

Anil Kapoor