माघ मेले में बनाए जाएंगे 14 अग्निशमन स्टेशन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:28 PM (IST)

प्रयागराजः तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर 2020 में आयोजित होने वाले माघ मेला में 14 अग्निशमन स्टेशन बनाए जाएंगे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर एस मिश्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में 14 थाने स्थापित किए जाएंगे और उन्हीं के बगल में अग्निशमन स्टेशन भी बनाए जाएंगे। 13 अग्निशमन के अतिरिक्त अधिक आबादी वाले क्षेत्र में एक अग्निशमन स्टेशन स्थापित किया जाएगा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन जंक्शन के सिटी और सिविल लाइंस की तरफ, सूबेदारगंज, रामबाग, छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ में स्टेशन के बाहर भी दमकल गाड़ी रहेगी।

मेले के लिए मुख्यालय से 30 दमकल बाइक की मांग की गई है। 14 स्टेशनों पर 2-2 बाइक हमेशा तैनात रहेंगी और दो बाइक सिटी में आवश्यकता के अनुसार मूव करेंगी।
 

Deepika Rajput