संतकबीरनगर में 14 और मिले कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 231

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 06:17 PM (IST)

संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को मिली टेस्ट रिपोर्ट में 14 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डॉ. मोहन झा ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है जिनमें से 157 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 07 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। आज एक मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आज आई टेस्ट रिपोर्ट में 343 की रिपोटर् निगेटिव आई है। 770 की रिपोर्ट आरएमआरसी गोरखपुर में लंबित है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static