14 साल बाद आगरा की धरती पर राष्ट्रपति, दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:42 PM (IST)

आगराः भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उनकी अगवानी यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने की।

दीक्षांत समारोह में एनएसए अजीत डोभाल और मिसाइल वुमेन के नाम से विख्यात डीआरडीओ की वैज्ञानिक टेसी थॉमस को मानद उपाधि प्रदान की गई। राष्ट्रपति का विमान सुबह 10.30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पर राज्यपाल रामनाईक ने उनकी अगवानी की।

ये है प्रोग्राम 
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री उनसे पहले खेरिया हवाई अड्डे पहुंच जाएंगे। जल्द ही राष्ट्रपति का सरकारी कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। राष्ट्रपति एक घंटा यहां रूकेंगे। ऐसे में कार्यक्रम इतनी देर में ही पूरा करना होगा।

नहीं ले पाएंगे सेल्फी 
इस बार मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों को एक-एक करके मेडल देने के बजाए संकाय के मेडल एक साथ देने की योजना है। कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने बताया कि पिछले दीक्षा समारोह में ऐसा होता था कि जब राज्यपाल छात्र को मेडल देते थे, उनके परिजन अपने कैमरे या मोबाइल से यादगार के लिए उनकी फोटो लेते थे। मगर, राष्ट्रपति की सुरक्षा और समय की कमी को देखते हुए इस बार किसी को फोटो क्लिक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम पहले ही घोषित कर उन्हें स्टेज के पास ही स्थान दिया जाएगा।