''कौन बनेगा नन्हा कलाम'' प्रतियोगिता में सफल रहे 15 बच्चे ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचे IIT कानपुर

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 03:12 PM (IST)

जालौन:  राष्ट्रीय और राज्यस्तर पर विख्यात ‘‘ कौन बनेगा नन्हा कलाम'' प्रतियोगिता 2019 में सफल रहे उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के 15 बच्चों को आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया। यहां जिलाधिकारी कार्यालय से बच्चों को शुभाशीष देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि वर्ष 2019 के 81000 छात्रों में से चयनित जालौन के 15 छात्रों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जा रहा है ।

उन्होंने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । बच्चों को कानपुर के रिटायडर् एवं यशभारती से सम्मानित प्रो़ एस़ सी वर्मा के संरक्षण में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वर्ष 2020 की इस प्रतियोगिता के लिए अब तक लगभग 75000 छात्रों का पंजीकरण किया जा चुका है और एक लाख बच्चों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।

Content Writer

Moulshree Tripathi