नोएडा के सभी स्कूलों को सुरक्षा संबंधित मानक पूरा करने के निर्देश, 15 दिन का दिया समय

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 01:52 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 के इंडस वैली स्कूल की बस में 5वीं क्लास की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। दरअसल प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को सुरक्षा संबंधित मानक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्कूलों को 15 दिन का समय दिया गया है।

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों के संचालकों को बच्चों की सुरक्षा के संबंध में मानक पूरे करने होंगे। इसकी रिपोर्ट सभी स्कूल 15 दिन के अंदर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ये रिपोर्ट डीएम के पास जमा कराएंगे। ऐसा न करने पर मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

गौरतलब है कि नोएडा की स्कूल बस गाजियाबाद के वसुंधरा में 5वीं क्लास की छात्रा को छोड़ने के लिए आई थी। स्कूल बस में ही बच्ची से 11वीं क्लास के छात्र ने छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर जुवेनाइल बाल सुधार गृह भेज दिया था।