कुशीनगर के बाद अब सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, मचा हाहाकार

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:34 PM (IST)

सहरानपुरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बाद अब सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में सख्त रवैया अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच रिपोर्ट तलब की है।

सहारनपुर थाना क्षेत्र के गांव उमाही में जहरीली शराब पीने से 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। थाना गागलहेड़ी के गांव शरबतपुर में भी जहरीली शराब पीने से 3 युवकों की मौत हो गई है। इसके आलावा अलग-अलग गांवों से भी मौत की खबरें आ रही हैं। जहरीली शराब पीने से हुई मौत से जहां परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इतनी मौतों की खबर सुन प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लग गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रही है।

गौरतलब है कि, कुशीनगर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। प्रशासन ने इस मामले में थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही कच्ची शराब बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

Deepika Rajput