अमेठी में 15 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 02:03 PM (IST)

अमेठी (उप्र): कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) से पहले अवकाश पर गए 15 पुलिसकर्मियों को अमेठी जिले में पृथक-वास में रखा गया है। इनमें तीन महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने शनिवार को बताया कि ये पुलिसकर्मी 25 मार्च को लागू किए गए बंद से पहले अवकाश पर गये थे। बंद लागू होने के कारण ये वापस नहीं लौट सके थे। ऐसे में उन्हें अपने-अपने गृह जिलों में ड्यूटी करने का आदेश दिया गया था।

राय ने बताया कि बंद की अवधि बढ़ाए जाने के बाद बल की कमी को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों को वापस यहां ड्यूटी पर बुलाया गया। ये सभी अन्य जिलों में ड्यूटी करके आये थे, इसलिए उन्हें अलग-अलग जगहों पर एहतियातन पृथक-वास में रखा गया है।

राय ने बताया कि इन सभी की जांच रिपोर्ट में इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अमेठी में अब तक कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं है। संक्रमण संबंधी जांच के लिए 309 नमूने भेजे गये थे जिनमें संक्रमण नहीं पाया गया है।

Ajay kumar