भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से आए 15 कुशल कारीगर, साल 2023 तक बनकर होगा तैयार

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 04:53 PM (IST)

आयोध्या: उत्तर प्रदेश में भगवान राम की नगरी आय़ोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। एक तरफ जहां नींव भराई का कार्य पूरा हो चुका है वहीं नींव के ऊपर मंदिर में लगने वाले लगभग 20 फीसदी पत्थरों को तराशने का काम भी पूरा हो चुका है। बाकी लगभग 80  फीसदी पत्थरों को तराशने का काम तेज हो चुका है।

PunjabKesari
राम मंदिर निर्माण कार्य तय समय सीमा दिसंबर 2023  तक हर हाल में पूरा करना है। जिसके लिए 15 सदस्यीय कारीगरों की टीम राजस्थान से अयोध्या पहुंच चुकी है।

PunjabKesari
वहीं राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 4 लाख घन फुट पत्थरों की आवश्यकता है। इसमें प्रथम तल के लिए लगभग 50 हजार घन फुट पत्थरों को तराश कर सुरक्षित किया जा चुका है। अब इन पत्थरों पर साफ-सफाई का कार्य कार्यदाई संस्था कर रही है और साफ-सफाई के बाद इन पत्थरों को रामलला के परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है।

PunjabKesari
लेकिन रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की मांग पर मंदिर मॉडल में बदलाव किया गया और एक शिखर बढ़ाया गया है। मॉडल में बदलाव होने के कारण काम भी थोड़ा बढ़ गया है, जिसे पूरा करने के लिए शिल्पकारों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static